चुरूताजा खबर

गांधी हमें सिखाते हैं बेहतरीन जीवन प्रबंधन – कुमार अजय

गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुई सद्भावना दौड़, विजेताओं का किया सम्मान

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा है कि महात्मा गांधी के जीवन से हम सीख सकते हैं कि कैसे हमारे जीवन को बेहतरीन रूप से प्रबंधित कर सकते हैं। हम कैसे अपनी कमजोरियों पर काबू पाएं और अपनी ताकत को पहचानते हुए उंचाइयों को हासिल करें। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक कुमार अजय, राजस्थान युवा बोर्ड के चन्द्रभान शर्मा, कोच रमेश पूनियां, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह पूनियां, एथलेटिक्स कोच प्रभुदयाल बुरडक, शीशपाल बुडानिया ने जिला खेल स्टेडियम से सद्भावना दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कुमार अजय सद्भावना दौड़ में विजेता खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

अजय ने कहा कि खेल सहित जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए हमें हमारी कमजोरियों पर नियंत्रण करना होगा। हम महात्मा गांधी के जीवन से यह नियंत्रण एवं समायोजन सीख सकते हैं। इस मौके पर अतिथियों ने सद्भावना दौड़ में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले बालक वर्ग के शिवराज सिंह, पप्पू खोथ, अभिषेक अल्वा तथा बालिका वर्ग की सुशिला प्रजापत, ज्योति कस्वां, निर्मला को सम्मानित किया। राजस्थान युवा बोर्ड के चन्द्रभान शर्मा कोच, रमेश पूनियां, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह पूनियां ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन शिशुपाल बुडानिया ने किया। इस दौरान प्रमोद शर्मा, राजेश वर्मा, शारीरिक शिक्षक सुधीर सहारण, भूपेन्द्र बुडानियां, मनीष राठौड़, डॉ दिनेश, संज, ममता, नरेश पूनियां, नितेश मुहाल, अजय ढ़ाका, सुरेन्द्र प्रजापत, राहुल पीपलवा, प्रदीप शर्मा, करणवीर सिंह राठौड़, राजेन्द्र बुडानियां सहित प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button