ताजा खबरसीकर

दो साल में दो सौ गोवंशों का ईलाज किया

अब बना रहे है अस्पताल

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता कस्बे में दो साल पहले गौवंशों के लिए शुरू किया गया। ओम गौ सेवा केंद्र के युवाओं ने दौ साल में लगभग दो सौ गोवंशों का ईलाज किया एवं दर्जन से ज्यादा बीमार गौवंशों को इलाज के लिए नागौर व चैलासी की गौशाला में भेजा गया है । सरकारी व निजी पशु चिकित्सक ओमप्रकाश बुनकर, बनवारीलाल यादव, कल्याण सैनी, मुकेश जांगिड़  निःशुल्क ईलाज करते है। दांता व आसपास के गांवों में बीमार गायों की सेवा के लिए ग्रामवासियों व दुकानदार व्यापारीयों से  चंदा इकट्ठा कर गोवंशों की सेवा की जा रही है । मकर संक्रांति के अवसर पर गोवंशों के लिए अस्पताल बनाया जा रहा है जिसके लिए जगह मनोज कुमावत ने भूमि लीज पर दी है जिसके जो भी रुपये लेगे वो वापस गो सेवा के लिए देगें । ओम गो सेवा केंद्र में प्रकाश सैनी ,घनश्याम सांखला, श्रीराम शर्मा विकाश शर्मा, रमेश प्रजापत , विमल नागौरा ,पवन पारीक, दीनू  शर्मा, बिटू कुमावत, कैलाश कुमावत, परमानन्द कुमावत आदि गो सेवक सेवा करते हैं। जबतक अस्पताल नहीं बनता है तब तक बीमार गोवंशों की सेवा गोपाल गौशाला में की जा रही है । सोशल मीडिया के वोट्सअप गुप्र के माध्यम से देते है एक दुसरे को सुचना गुप्र में ही हर चीज का हिस्सा व सहयोग राशि की सुचना देते है । ओम गौ सेवा केंद्र के संस्थापक भरत कुमार को गौ सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी हो चुके है एवं कामधेनु सीकर जिलाध्यक्ष भी है । भरत कुमार कस्बे वासियों को गौ सेवा के लिए हमेशा प्रेरित करते रहते है ।

Related Articles

Back to top button