लिलकी ग्राम के बीङ में टिड्डीयो का पङाव
ड्रोन कैमरे से टिड्डीयो पर छिड़काव
सादुलपुर, (जगदीश प्रजापति) विधानसभा तारानगर के तहसील राजगढ़ के ग्राम,कांजण, सेऊवा, कसूम्बी, मलवास, बिरमी पट्टा, बिरमी ख़ालसा, दयावठ, दांतली,जोदावास, लीलकी, महलाना उतरदा आदि गांवो में पिछले 2-3 दिनों से टिड्डियों दल के आक्रमक आगमन से प्रभावित गांवो में आज सुबह विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से टिड्डीयो पर छिड़काव किया गया। वही क्षेत्र के स्थानीय भाजपा नेता महाविर पुनीया ने कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर किसानों से रुबरु हुए। गांवो में जाने से पहले उपखण्ड अधिकारी राजगढ़ (चूरू)को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा । जिसमे टिड्डियों के आगमन से फसलो के हुए नुकसान का मुआवजा व अत्यानुधिक संशाधनों से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि की मांग की तथा प्रभावित गांवो के बारे मे विस्तार से चर्चा कर उपखण्ड अधिकारी से प्रभावित गांवों में दौरा कर नुकसान का जायजा लेने की मांग की। इनके साथ ददरेवा मण्डल भाजपा अध्यक्ष जुगलसिंह शेखवात, महामन्त्री रामकुमार सहारण, उपाध्यक्ष संजय चाहर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भाटी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष भजनलाल नाई, कल्याणसिंह कसूम्बी, रोहताश घनघस, महेन्द्र मेघवाल, रमेश लोटासरा, वेदप्रकाश थाकन, राजकुमार चाहर आदि ने सेंकडो किसानों से मिलकर हाल जाना। भाजपा नेताओं का कहना है कि किसान पहले कोरोना महामारी से तथा अब इस टिड्डियों के प्रकोप से टूट चुका है। हमारी मांग है कि टिड्डी दल के रोकथाम के लिए संसाधन और बढ़ाये जावे तथा फसलो के नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व गिरदावरी के तत्काल करवाया जाकर किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई की जाए। गौरतलब है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में टिड्डी दल आया हुआ है जिसके चलते किसानों के होश उड़े हुए हैं। वहीं कई स्थानों पर टिड्डियों ने भारी मात्रा में अंडे भी दिए हुए हैं । हालांकि किसान अपने स्तर पर आवाज कर पीपे बजाकर इन को भगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह नाकाफी ही साबित हो रहा है ।