पुलिस, खनिज एवं वन विभाग के अधिकारियों से कहा
चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने पुलिस, खनिज एवं वन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। वे सोमवार को इस संबंध में अपने कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना के संबंध में फीडबैक लिया और कहा कि अवैध खनन गतिविधियों के नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर भी इस संदर्भ में कार्यवाही की जानी चाहिए। खनन पट्टों से बाहर खनन कार्य नहीं होना चाहिए। बैठक में एएसपी योगेंद्र फौजदार, सहायक खनिज अभियंता सोहन लाल गुरु, एसीएफ राकेश दुलार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।