चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवैध खनन के खिलाफ अभियान में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत सहित अधिकारीगण मौजूद थे। जिला कलक्टर ने सहायक खनिज अभियंता सोहन लाल गुरु से अब तक की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली और असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें और एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि खनन, पुलिस, यातायात और राजस्व विभाग के अधिकारी इन प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई करें और यदि कोई अधिकारी इस कार्य में रूचि नहीं ले रहा है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने सुजानगढ़ एवं बीदासर एसडीएम, डीटीओ एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि अभियान के बाद भी लगातार निगरानी करते हुए कार्यवाही करें। फील्ड में आपकी उपस्थिति नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान डीटीओ ओमसिंह शेखावत, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार रतन लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी डीओआईटी के वीसी कक्ष में मौजूद रहे। उपखंड मुख्यालयों से संबंधित एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने वीसी में शिरकत की।