संभागीय आयुक्त ने वीसी के जरिए ली बैठक
डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध के दिए निर्देश
कहा-नशीली दवाओं के विक्रय और अवैध खनन की रोकथाम के लिए हो प्रभावी कार्रवाई
चूरू, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा है कि होली के मद्देनजर संभाग के सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस अधिकारी बेहतर समन्वय करते हुए कानून व्यवस्था संधारित रखना सुनिश्चित करें। डॉ पवन बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभाग के चारों जिलों के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में विचार-विमर्श कर रहे थे। बैठक में चूरू जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष से जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, एडीएम लोकेश गौतम, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण ने भाग लिया।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग में सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव बना रहे, इसके लिए शांति समितियों को सक्रिय करने के साथ समाज के प्रबुद्धजनों का सहयोग लें और जिला और उपखंड स्तर पर आवश्यक बैठकें की जाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सामाजिक सद्भाव के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्यवाही करें और संबंधित के अभिभावकों को भी सूचित करें। उन्होंने तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर भी पूर्णतया प्रतिबंध के लिए निर्देशित किया।
संभागीय आयुक्त ने अवैध खनन, नशीली दवाओं के कारोबार और अवैध हथियार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाए। वन, खनन और पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य रखते हुए कार्य करें। नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि नशे के कारण नई पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। ऎसे में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस पर प्रभावी कार्यवाही हो। इसके लिए सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने की बात कही और कहा कि फीडबैक लेते हुए त्वरित एक्शन लें। बाल सुधार गृह पर विशेष नजर बनाए रखें।
डॉ नीरज के पवन ने कोचिंग संस्थान सहित बड़े कॉलेजों पर विशेष निगाह रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रबंधकों के साथ समन्वय कर समस्त मशीनरी को एक्टिवेट करें और विभिन्न गतिविधियों की नियमित समीक्षा हो। आगामी नहरबंदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने पानी चोरी रोकने के लिए गश्ती बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 28 मार्च से 26 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी रहेगी तथा इसके बाद 1 माह पूर्ण नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे, इसके लिए अभी से रणनीतिक प्रबंधन कर लिया जाए। पानी चोरी जैसी घटनाएं सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो।
संभागीय आयुक्त ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और कहा कि बकाया कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे करवाए जाना सुनिश्चित हो। वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं के लिए जमीन आवंटन हेतु आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिलों में अब तक हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उड़ान योजना और आंगनबाड़ी केंद्रों की रखरखाव इत्यादि से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर भी फीडबैक लिया। संभागीय आयुक्त ने इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की भी समीक्षा की।
चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संभागीय आयुक्त को बताया कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन तथा भूमि आवंटन के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है तथा यह कोशिश की जा रही है कि चिरंजीवी योजना से होने वाली आय एमआरएस के जरिए अस्पतालों की सुविधाओं के विस्तार के काम आए। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों का सुदृढीकरण किया जा रहा है। ई फाइलिंग के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जिला कलक्टर सिहाग ने बैठक में उपस्थित जिले के अधिकारियों को संभागीय आयुक्त के निर्देशों की पालना के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने कानून व्यवस्था, शांति समितियों की बैठक तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों पर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया।