जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सीकर, जिला कलेक्टर मुकूल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल व स्टारमार्क में लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों को ई-फाइल के माध्यम से काम करने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर 30 दिनों से अधिक के मामलों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने दिवाली के मध्य नजर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले दुकानदारों, दुकानों एवं संस्थानों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्षिक पेंशन सत्यापन शत—प्रतिशत करने एवं उड़ान योजना के तहत सैनिटरी नैपकिन वितरण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर द्वारा खाटूश्यामजी एवं जीणमाता में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधित प्रकरणों में प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर अतिशीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट एवं ट्रिब्यूनल सहित विभिन्न आयोगो के लंबित चल रहे मामलों में रिप्लाई फाइल करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने दिवाली के मध्यनजर शहर में साफ-सफाई करने एवं बिजली के ढीले तारों को सही करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली सम्मान पात्रता परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग,जलदाय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।