झुंझुनूताजा खबर

तालीमी कॉन्फ्रेंस प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज- 3 कल

तैयारियों को लेकर हुई अंतिम बैठक

झुंझुनू, मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहिम खान ने बाताया तालीमी कॉन्फ्रेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कल रविवार को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित थ्री डॉट्स चिल्ड्रेन एकेडमी (तालिब जी की स्कूल) में शुरू होगा। समारोह में मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ जिला कलक्टर (आईएएस) जाकिर हुसैन, झुंझुनू जिला कलक्टर उमरदीन (यू.डी.) खान, बतौर विशिष्ट अतिथि आरएएस मोहसीन खान, खेतड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अयूब खान, सिविल जज साजिद अली टाक, झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो, बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक अली खान, प्रोफेसर नायला खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश खान समारोह के मुख्य मेहमान होंगे। फ्रंट उपाध्यक्ष एम.डी. चोपदार ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रतिभाओ में छात्रा-छात्राओं को सिल्वर मेडल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। फ्रंट पदाधिकारी अब्दुल मजीद कुरैशी ने बताया कि झुंझुनू जिले की लगभग 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है।
-सभी तैयारियां पूर्ण , पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने बताया कि आज तालीमी कॉन्फ्रेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में 10 वीं में 85 प्रतिशत, 12 वीं कला 85 प्रतिशत, 12 वीं विज्ञान में 85 प्रतिशत, 12 वीं वाणिज्य में 80 प्रतिशत, बीए में 70 प्रतिशत, बीएससी में 75 प्रतिशत, बीकॉम में 70 प्रतिशत, बीबीए में 70 प्रतिशत, एमए में 60 प्रतिशत, एमकॉम में 60 प्रतिशत, एमएससी 60 प्रतिशत, एमसीए में 60 प्रतिशत, एमबीए में 60 प्रतिशत, एलएलबी में 55 प्रतिशत, एलएलएम में 55 प्रतिशत, बीटेक में 60 प्रतिशत, एमटेक में 60 प्रतिशत, नीट आईआईटी में सेलेक्ट, नीट पीजी मे सेलेक्ट, राजकीय सेवा और सेना में चयनित बच्चो को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर अंतिम बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग प्रकार की जिम्मेदारियों सौंपी गई। इस दौरान लियाकत राईन, एडवोकेट इस्लामनबी, मास्टर यूनुस भाटी, पार्षद मुराद अली, अब्दुल रहमान सैयद, शब्बीर गहलोत, अली हसन बाबू भाई, जाकिर अब्बासी, खुर्रम पंवार, अफजल इलाही, महमूद खान नुआ, यूनुस रंगरेज इम्तियाज तगाला, बिसाऊ मखदूम अहमद, इमरान मनियार, खादिम हुसैन खोकर, रजब चौहान, अजहर हुसैन, इशाक भाटी, इकबाल लुहार, मोहम्मद हुसैन, नईम इकबाल, जावेद इकबाल, एडवोकेट इरशाद फारूकी,शौकत इलाही, नजमुदिन इलाही, सज्जाद हुसैन, रियाज खिलजी, अकरम धोबी, इमरान राइन, सलीम मोती, हारून कुरेशी, हाजी खुर्शीद गोहर, जहूर खान,हबीबुर्रहमान, सरफराज खान,जाकिर खान, जाकिर झुन्झुनू वाला,आजम भाटी,एडवोकेट याकूब अली, रजब चौहान, आरिफ तालिब खान,सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button