ताजा खबरसीकर

टैंकर के ऊपर लगी हुई सील तोड़कर करते थे दूध चोरी

पुलिस वाहन देखकर आरोपी फरार

रींगस(अरविन्द कुमार) रींगस राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर होटल रघु पैलेस के सामने स्थित बैटरी फैक्ट्री के पीछे टैंकर से दूध चोरी का मामला सामने आया है,जिसमें पुलिस द्वारा टैंकर सहित दुग्ध टैंकर लगी हुई जीप को जब्त किया है। थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस थाने पर दूध के टैंकर से दूध चोरी करने की सूचना मिली। मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को दूर से ही आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा मौके से टैंकर की टूटी हुई सील व दूध चोरी करने के उपकरण सहित चोरी के दूध को शिफ्ट करने के काम में ली जाने वाली छोटा टैंकर लगी हुई जीप भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार दुग्ध टैंकर का मालिक गुजरात का है,जो सीकर के महेंद्र कुमार को दुग्ध टैंकर पर ड्राईवर के रूप में रखता था। दुग्ध टैंकर दूधसागर कंपनी के दूध को बीकानेर से मानेसर ले जाने का कार्य करता था। पुलिस की स्पेशल टीम भी लगातार इस ओर अपने कदम बढ़ा रही थी बावड़ी में हुई डीजल टैंकर आगजनी प्रकरण के बाद पुलिस टैंकरों से तेल, दुग्ध आदि पदार्थ चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सचेत थी। इस संबंध में थाना प्रभारी हिम्मत सिंह द्वारा दुग्ध टैंकर से अवैध रूप से दुग्ध चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया।

Related Articles

Back to top button