डॉक्टरों ने बताया गर्मी से बचाव ही उपाए
सूरजगढ़(के के गाँधी) सितम्बर माह में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पशुओं में तापाघात की शिकायत हो रही है जिससे पिछले पांच सात दिन में पिलोद गांव में 8 से 10 पशुओं की मौत हो चुकी है। रविवार सुबह राजकुमार कुमावत की एक पाडी मर गई उसके बाद मिडिया के माध्यम से जब खबर उठी तो वरिष्ठ पशु चिकित्सक शीशराम के नेतृत्व में पशु चिकित्सक प्रवीण कुमार सूरजगढ़, पशु चिकित्सक विजय सिंह झेरली, कंपाउडर अनिल कुमार की टीम ने गांव में पहुंचकर मृत पशु की जांच की तथा मालिक से जानकारी ली। इसके बाद डॉक्टरों ने इसे अधिक गर्मी की वजह से मौत होना माना। इससे पहले भी गांव में जयसिंह राजपूत की एक भैंस, संतलाल कुमावत की पाडी, महादेवा राम की ऐ गाय, धर्माराम का एक कटड़ा की मौत हो चुकी है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने पशु पालकों को पशुओं को गर्मी से बचाने के सुझाव दिए। पशुओं को दिन में गर्मी से बचाने के लिए ठंडे व हवादार छप्पर या गहरे छायादार पेड़ों के नीचे रखे, दिन में कई बार पानी पिलाएं, ताजा चारा खिलाएं, हरा व सुखा चारा मिलाकर खिलाएं।