ताजा खबरसीकर

टास्क पूरी आये इसके लिए मजदूरों को प्रेरित करे – बुनकर

जे.पी. बुनकर ने महात्मा गाँधी नरेगा योजना में चल रहे र्कायों का किया निरीक्षण

सीकर, मुख्य र्कायकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने पंचायत समिति पिपराली व नीमकाथाना में महात्मा गाँधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे र्कायों का निरीक्षण किया तो श्रमिकों के द्वारा मजूदरी कम आने की बात कही जिस पर मुख्य र्कायकारी अधिकारी स्वयं पंचायत समिति नीमकाथाना की गोविन्दपुरा में चल रहें चारागाह र्काय पर स्वयं ने मजदूरों के साथ र्काय करते हुए पौधारोपण के लिए गढ़ा खोदकर पंचायत समिति पिपराली के बालाना जोहड़ खुदाई र्काय पर मेट व ग्राम विकास अधिकारी को टास्क निकालकर समझाया। मुख्य र्कायकारी अधिकारी ने मेट से कहा की आप सुबह श्रमिक र्काय पर आए तब उन्हें टास्क बताएं व जाते समय उनकों टास्क बताए की आज आपने इतना र्काय किया है, उन्हें प्रेरित करोंगे तो मजदूरी दर अपने आप बेहतर होगी इसके लिए आप स्वयं मजदूरों के साथ मिट्टी की तगारी उठायें गढ़ा खोद कर पेड़ लगाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रमिकों को अधिक से अधिक मनेरगा योजना में र्काय करने व कोविड-19 की पालना करने के र्निदेश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभिंयता विनोद दाधीच, पिपराली व नीमकाथाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी भी साथ रहें।

Related Articles

Back to top button