झुंझुनूताजा खबर

जिले में अब तक महंगाई राहत कैम्पों में 3 लाख 30 हजार 441 परिवार हुए लाभान्वित

लाभार्थियों को 14 लाख 30 हजार 521 गांरटी कार्ड हुए जारी

झुंझुनू, महंगाई राहत कैम्प हर दिन सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। कैम्पों के प्रति आमजन का उत्साह निरन्तर बरकरार है जिसके चलते राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित परिवारों के साथ ही गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार शाम तक 375 कैम्पों में 3 लाख 30 हजार 441 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 14 लाख 30 हजार 521 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 210108, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 255349, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 30974, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 250028, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 90676, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 177970, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 112915, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 39777, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 7375 कार्ड जारी किए गए ।

Related Articles

Back to top button