व्याख्याता मंजू ने जन्मदिन पर अनूठी पहल कर बांटे बच्चों को गर्म स्वेटर
उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरावड़ी की व्याख्याता ने अपने जन्मदिन पर एक अनूठी पहल कर 149 विद्यार्थियों को ग्राम स्वेटर वितरित की। जानकारी के अनुसार विद्यालय की शिक्षिका मंजू ने अपने जन्मदिन पर अपनी ही स्कूल में भामाशाह बनकर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ग्रामीणों की मौजूदगी में गर्म स्वेटर वितरित की गई। व्याख्याता मंजू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरावड़ी में हिंदी व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना जन्मदिन 17 जनवरी शुक्रवार को स्कूल की छात्र-छात्राओं के साथ सादगी पूर्ण माहौल में जन्मदिन मनाया। साथ ही संकल्प लिया कि जरूरतमंद एवं असहाय व गरीब छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययन सामग्री एवं आवश्यक संसाधन मैं उपलब्ध कराऊंगी। साथ ही व्याख्याता मंजू ने घोषणा करते हुए कहा कि विद्यालय का कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी जिसको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी उसको मैं पुरा करुंगी। इसी को मध्य नजर रखते हुए व्याख्याता मंजू ने स्कूल के 149 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटरों का वितरण किया। विद्यालय की समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को मिठाई वितरण की गई। सरपंच पुष्पा सैनी व ग्रामीणों ने व्याख्याता मंजू के इस नेक कार्य की अनूठी पहल पर आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की। विद्यालय के उप प्राचार्य राजेंद्र मीणा ने अपने विद्यालय में भामाशाह बनी शिक्षिका मंजू का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बागोरा सरपंच पुष्पा सैनी, व्याख्याता सीता, अनीता, सरिता, हरपाल सिंह, धुड़ाराम यादव, पूर्व सरपंच मोहनलाल वर्मा, भीम सिंह शेखावत, रामगोपाल शर्मा, सुभाषचंद, राकेश सैनी, बंशी वर्मा, पूर्णमल वर्मा, राकेश शर्मा, राजू देवी, डिंपल देवी सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।