केंद्र सरकार के सूचकांक में
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] जिला स्तर पर स्कूली शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार के सूचकांक में राजस्थान का सीकर जिला शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा पूरे भारत वर्ष में सीकर जिले का नाम रोशन करने पर सीकर जिले के शिक्षकगणों का ही योगदान रहा । इस दौरान दांता कस्बे के जेठीवाल परिवार में जहां एक सयुंक्त परिवार में वर्तमान में सात शिक्षक है जो सभी सीकर जिले में ही सेवाएं दे रहे है । परिवार के पद्मश्री सुंडाराम वर्मा , राम सहाय कुमावत, राजेंद्र कुमावत, मनोज वर्मा सहित अनेक सदस्यों द्वारा सभी सातों शिक्षकों को माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। परिवार में साथ शिक्षकों में स्व. मास्टर तुलसी राम के दो पुत्र गोपाल वर्मा महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल दांता में व देवीकीनंदन वर्मा उच्च प्राथमिक स्कूल दांता न. 1 में भंवरलाल वर्मा , उच्च माध्यमिक स्कूल चंदेली का बास में जगदीश प्रसाद, उच्च माध्यमिक स्कूल चंदेली का बास में मनीषा देवी, उच्च प्राथमिक स्कूल पुनियाना में राधेश्याम कुमावत, विवेकानंद सीनियर स्कूल दांता में मुकेश कुमावत,विवेकानंद सीनियर स्कूल दांता में कार्यरत है ।