राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार
झुंझुनू, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिले के बीस विद्यार्थियों का अंतर राज्य भ्रमण दल आज झुंझुनू से कपूरथला पंजाब के लिए रवाना हुआ। भ्रमण दल को एडीपीसी कमला कालेर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल के प्रभारी कमलेश तेतरवाल व्याख्याता,बिसाऊ व सुनीता वरिष्ठ अध्यापक बालिका चूड़ी जीतगढ़ के नेतृत्व में जिले के बीस चयनित विद्यार्थी अग्रोहा धाम हरियाणा होते हुए कपूरथला पंजाब पहुंचेंगे। शनिवार को वहां पर प्रसिद्ध रेलवे कोच निर्माण कारखाने का अवलोकन करेंगे। एक जनवरी को सभी वापस झुंझुनू पहुंचेंगे।
कपूरथला के अलावा रास्ते में आने वाले अन्य दर्शनीय स्थलों का भी विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया जाएगा। एडीपीसी कमला कालेर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया जिनको राज्य के बाहर एक प्रसिद्ध कारखाने का अवलोकन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने प्रभारी अध्यापकों को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम को देखते हुए विद्यार्थियों के आवास व भोजन के अलावा स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाए। प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत करवाई जाने वाली इस एक्सपोजर विजिट में जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है जो कक्षा नौ में अध्ययनरत हैं तथा अपने ब्लॉक में गणित व विज्ञान विषयों में श्रेष्ठ परिणाम वाले हैं। रवानगी के अवसर एपीसी राजबाला खीचड़,प्रभारी पीओ बबिता सिंह,पीओ रामचंद्र यादव, लेखा अधिकारी लखबीर झाझडिया,प्रभु दयाल दतुसलिया,पीयूष शर्मा,संदीप कुमार,सहायक अभियंता राजेश गढ़वाल,कनिष्ठ अभियंता राजवीर सिंह,एमआईएस रामसिंह,शीशराम,दयानन्द भी उपस्थित रहे।