ताजा खबरसीकर

टैक्स में छूट सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्राइवेट बस यूनियन ने किया प्रदर्शन

रींगस कस्बे के भेरूजी मोड स्थित उप परिवहन कार्यालय पर

रींगस (अरविंद कुमार) कस्बे के भैरुजी मोड़ स्थित उप परिवहन कार्यालय पर प्राइवेट बस यूनियन के द्वारा बसों को उप परिवहन कार्यालय के सामने खड़ा करके टैक्स में छूट सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारी गोगराज ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में निजी बस संचालक आर्थिक मार झेल रहे हैं फिर भी सरकार द्वारा अभी तक टैक्स में छूट संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। निजी बस यूनियन की मांग है कि सरकार द्वारा छः महीने के टैक्स में छूट प्रदान की जाए, वाहन की इंश्योरेंस, फिटनेस व परमिट की नवीनीकरण करवाने की अवधि छ: माह बढ़ाई जाए तथा वाहन मालिक को बिना शर्त आरसी सरेंडर की जाए। इन्हीं मांगों को लेकर बस यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उप परिवहन कार्यालय के सामने एकत्रित होकर बसों को खड़ा करके प्रदर्शन किया गया।इस दौरान गोगराज, हरि सिंह, रामेश्वर कुड़ी, सुरेश गढ़वाल, सूरजमल मोगा, जालेंद्र सिंह शेखावत, शीशराम सामोता, निर्मल गुप्ता, चोथमल कालीरावणा, प्रदीप मोगा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button