चुरूताजा खबर

तीन वर्ष पुरानी याद आंखों में संजोए बहिना आई राखी बांधने

राखी बांधते समय सभी हुए भावुक


शहीद राजेंद्र नैण के स्मारक स्थल पर पहुंची बहिन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रक्षाबंधन के त्यौंहार पर अपने शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बड़ी बहिन रतनगढ़ तहसील के गांव गौरीसर में शहीद स्मारक पर पहुंची, तो बहिन के साथ खड़े गांव के कई लोग भावुक हो गए। बहिना वही राखी लेकर स्मारक स्थल पर आई, जैसी पूर्व में शहीद राजेंद्र नैण अपनी बहिन से बंधवाते थे। बहिन इमरतादेवी ने कहा कि 2017 में भी राजेंद्र ने कुर्सी पर बैठ उससे राखी बंधवाई थी और उसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। लेकिन उनकी याद दिलों में संजोए हर रक्षाबंधन पर गौरीसर आती है और इस बार तो वह गौरीसर में बने शहीद स्मारक पर पहुंची तथा भाई शहीद राजेंद्र नैण की कलाई पर राखी ही नहीं बांधी, बल्कि शहीद भाई का पूजन भी किया। इस दौरान राजेंद्र के दोस्त जालेऊ निवासी सोहनसिंह भी आर्मी से रक्षाबंधन पर छुट्‌टी लेकर बहिन इमरता से राखी बंधवाने के लिए आए। बहिन ने स्मारक स्थल पर ही सोहनसिंह के राखी बांधी। इसके अलावा एडवोकेट लक्ष्मण प्रजापत, बजरंग जांगिड़, जगदीश जांगिड़ सहित गांव के कई युवाओं ने इमरता से स्मारक स्थल पर ही राखी बंधवाई। इस दृश्य को देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। शहीद राजेंद्र नैण आतंकी हमले में 30 दिसंबर 2017 को 10 जवानों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे। मरणोपरांत शहीद राजेंद्र को कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Back to top button