झुंझुनूताजा खबर

तीसरे दिन भी निशुल्क रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया

3750 लोगों को पिलाया काढ़ा

चिड़ावा, श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिड़ावा नजदीक राजकला कॉन्प्लेक्स पीएनबी एटीएम के सामने तीसरे दिन भी रोग प्रतिरोधक काढा निशुल्क वितरण किया गया। श्री कृष्णा पंचगव्य के संचालक डॉ गणेश चेतीवाल ने बताया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया तथा विश्व में कोरोना के प्रति लोगों में भय व्याप्त है परंतु इस से ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है केवल सजगता बरतें तथा अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक का बनाकर रखें। वात, पित्त, कफ का संतुलन रखें। उपरोक्त सभी परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए केंद्र ने विगत 3 दिनों से कोरोनावायरस जागरूकता अभियान एवं रोग प्रतिरोधक काडे का निशुल्क वितरण जनहित में किया जा रहा है। प्रथम दिन 2550 तथा द्वितीय दिन 3300 लोगों को तथा तृतीय दिन 3750 लोगों को निशुल्क काढ़ा पिलाया गया। हजारों लोगों को कोरोना जागरूकता अभियान से जोड़ा गया। इस अवसर पर विनोद स्वामी, पंकज शर्मा, महेश शर्मा, राहुल, केदारनाथ, रामगोपाल, निर्मल, रामअवतार, बारवाल, भीम सिंह, शेखर डायल ,दीपक सैनी, मुन्ना लाल वर्मा, राजवीर राठौड़, सुरेश कुमार स्वामी, सुनील बगड़िया, महेश कुमावत, महेंद्र कुमावत सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद थे तथा अनेक महिलाओं, बच्चों, युवाओं, वृद्ध ने निशुल्क कार्ड का वितरण कर अभियान को गति दी।

Related Articles

Back to top button