इंदिरा रसोई योजना, खराब सडक एवं बरसात के पानी की निकासी व्यवस्था का लिया जायजा
झुंझुनूं, तेज गर्मी और उमस के मौसम के बीच जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने सोमवार को करीबन पौने तीन घंटे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने एक एक जगह जाकर लोगों से चर्चा कर उस समस्या को जाना, समझा और उनके समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने 20 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली इंदिरा रसोई के तहत तीन स्थानों, शहर की कई खस्ताहाल सड़कों तथा बरसात के पानी के कारण परेशान लोगों से हाल जाना। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने सोमवार को बीडीके अस्पताल परिसर के धर्मशाला में संचालित, न्यू प्राईवेट बस स्टेण्ड एवं नगर परिषद के रैन बसेरा में संचालित होने वाली इंदिरा रसोई योजना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर बैठने के लिए टेबल कुर्सी, पेयजल, रसोई घर, स्टोर, कूपन काउंटर, साईन बोर्ड आदि की व्यवस्था समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रसाई परिसर के नजदीक ही पुस्तकालय स्थापित किया जाए, ताकि वहां आने वाले लोग अपनी बारी का इंतजार करते समय पुस्तक एवं समाचार पत्र का अध्ययन कर सकें। उन्होंने नगर परिषद के रैन बसेरा में खाली पडी जगह पर पेड और सब्जी उगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान न्यू प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बने सावर्जनिक शौचालय की सफाई व्यवस्था की शिकायत वहां के लोगों ने जिला कलेक्टर के सामने रखी, जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरन्त नगर परिषद आयुक्त को सफाई करवाने के निर्देश दिए। बाकरा मोड से बाकरा की तरफ जाने वाले रास्तें पर भरे बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। इस संबंध में वहां के वासिंदों ने जिला कलेक्टर से वैकल्पिक रास्ते की मांग की, जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरन्त नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज शाम तक मिट्टी के कट्टे डालकर पानी के नजदीक से आवागमन के लिए अस्थाई रास्ता बनाएें। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने बाकरा मोड पर एक दुकान का अवलोकन किया और उसे पुरानी और अवधि पार सामग्री नहीं बेचने की हिदायत दी। उन्होंने दुकानदार से दुकान पर साफ सफाई माकूल रखने की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान शहर में चल रहे आरयूआईडीपी के कार्यो में तेजी लाकर जल्द पूरा करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए। उन्होंने नगर परिषद के साथ आपसी तालमेल रखकर शहर के विकास में कार्य करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने बाकरा मोड पर मेन सडक पर ट्रांसफार्मर के पास गंदगी के ढेर देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि मेन सड़क पर यह हाल है तो शहर की गलियों और मोहल्ले की क्या हालत होगी। उन्होंने सफाई कार्य सूचारू रूप से प्रतिदिन निर्धारित समय पर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा को नगर परिषद की सफाई व्यवस्था के मापदण्डों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने यहां पर बने खड्डे को आज शाम तक आवश्यक रूप से ठीक करने के निर्देश दिए। बाकरा मोड के रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन की तरफ गंदे पानी की निकासी नहीं होने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने मौका देखा और वहां के पानी को अस्थाई रूप से साफ करवाने तथा भविष्य के स्थाई समाधान के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बाकरा रेलवे फाटक के पास दर्जनभर महिलाओं ने जिला कलेक्टर से उनके घरों एवं गलियों में भरने वाले बरसाती पानी की निकास करवाने की मांग रखी, जिस पर जिला कलेक्टर ने एसडीएम एवं नगर परिषद के अधिकारियों को मौका देखकर समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अंत में हवाई अविविनिलि के कार्यालय के पास हाईवे मार्ग पर इक्कठा बरसाती पानी की निकासी तुरन्त कर मार्ग को सूचारू करने तथा मार्ग पर बने खड्डे की रिपेयर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।