ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में 5 व 6 जून मई को यहां आयोजित होंगे अस्थाई महंगाई राहत कैंप

प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान

सीकर, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत मंशा के अनुरूप महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए आमजन को लाभांवित करने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठा रहा है तथा इसके लिए इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग इन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सीकर जिले में कुल 80 स्थाई महंगाई राहत कैंपों का आयोजन हो रहा जो लगातार 30 जून तक संचालित होंगे तथा साथ दो दिवसीय अस्थाई महंगाई राहत कैंपों को आयोजन हो रहा है

कल यहां आयोजित होंगे कैंप – सीकर जिले में 5 व 6 जून को यहां आयोजित होंगे अस्थाई महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान – फतेहपुर की ग्राम पंचायत कायमसर और तिहावली, लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत जाजोद, नेछवा की ग्राम पंचायत ढहर का बास, पिपराली की ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़, धोद की ग्राम पंचायत पूर्णपुरा और मोरडूंगा, पलसाना की ग्राम पंचायत वेद की ढाणी, खंडेला की ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा, श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत अनंतपुरा, अजीतगढ़ की ग्राम पंचायत हाथीदेह एवं दिवराला, नीमकाथाना की ग्राम पंचायत गांवड़ी, पाटन की ग्राम पंचायत न्यौराना में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित होंगे। सीकर नगर परिषद के वार्ड नंबर 56,57 रामगढ़ शेखावाटी के वार्ड नंबर 13 लोसल के वार्ड नंबर 24,32, श्रीमाधोपुर के वार्ड नंबर 6,12,13, रींगस के वार्ड नंबर 1,34, लक्ष्मणगढ़ के वार्ड नंबर 25,26 में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित होंगे।

Related Articles

Back to top button