सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव में
चूरू, सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव में सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार सांवरमल प्रजापत के नाम वापस लेने के बाद 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने ईसीआई ऑब्जर्वर डॉ लक्षमिशा जी की मौजूदगी में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार को कमल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लाल चंद मूंड को बोतल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के सांवर मल मेघवाल को हथौड़ा, हंसिया और सितारा, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम को हान्डी, निर्दलीय उमेश सहू को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय प्रेम सिंह को मोतियों का हार, निर्दलीय विजय पाल सिंह ‘‘खुशनामा’’ जनादेश को सीटी, निर्दलीय सुभाष चंद्र को सिलाई की मशीन, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।