झुंझुनूताजा खबर

नैत्र रोग विभाग के पीछे बनेगा दस हजार लीटर के एलएमओ प्लांट

राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में

झुंझुनूं, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में 10 किलो क्षमता के एलएमओ हेतु जमीन चिन्हित कर कार्यकारी एजेंसी को सौप दी गयी है। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि 52 लाख की लागत से बनने वाला यह एलएमओ शत् प्रतिशत प्योरिटी के साथ काम करेगा।तथा प्लांट अस्पताल के धैर्य रोग विभाग के पीछे स्थित भूमि पर बनाया जायेगा। तथा एंजेसी एक से डेढ़ माह में तैयार कर देगी। ईस दौरान पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, एचएससीसी इंजीनियर अरूण सैनी, स्पर्श इंडस्ट्री की ओर से सर्वेश शुक्ला,स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ नावेद अख्तर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ जावेद अहमद, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, एचसीटी नरेन्द्र, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button