चूरू, तेतरवाल (जाट) समाज द्वारा अपने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व नव चयनित अधिकारियों,कर्मचारियों को 9 जून रविवार को श्रीमती मुंगी देवी आईटीआई कॉलेज बिसाऊ रोड़ चुरु में सम्मानित किया जाएगा। अखिल भारतीय तेतरवाल जागृति संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन में समाज के शैक्षिक उत्थान तथा सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया जाएगा। समारोह में कक्षा दस,बारह, स्नातक,स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों, अखिल भारतीय व राज्य सेवाओं में नव चयनित,एमबीबीएस,आईआईटी, सीए सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने वाले व इन परीक्षाओं में पास आउट होने वाले विद्यार्थियों व अधिकारियों,शहीद परिवारों,राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों,एनसीसी,स्काउट गाइड सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों,जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों,राज्य व राष्टीय स्तर पर सम्मानित कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कमलेश तेतरवाल सीगड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग सात राज्यों में निवास करने वाले तेतरवाल परिवारों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार शाम तक सूचना प्राप्त सभी पात्र सदस्यों को सम्मान हेतु शामिल किया जाएगा।