जान-माल का कोई नुकसान नहीं
चूरू(दीपक सैनी) सुपर मार्केट के पास स्थित ताराचंद सेठिया की हवेली बारिश के कारण गिर गई, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हवेली में रहने वाले किरायेदार ने बताया कि हवेली की ऊपर के हिस्से में रिपेयरिंग आई हुई थी। जिसके कारण आज अत्यधिक बारिश होने के कारण हवेली के ऊपर का हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। हवेली गिरने के कारण मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, हवेली गिरने के कारण एकबारगी तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई सबसे पहले बिजली बंद करवाई गई तथा बाद में हवेली के अंदर रहने वाले लोगों की खैरियत जानी हवेली में रहने वाले 4 सदस्यों के सुरक्षित होने की सूचना के बाद लोगों में जान में जान आई मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार ने हवेली का मौका निरीक्षण किया तथा हवेली के दोनों तरफ रास्ता होने के कारण रास्ते पर बैरिकेडस रखवाने के निर्देश दिए तथा इसकी सूचना नगर परिषद को दी।