ताजा खबरसीकर

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क लगाकर आनें पर ही मिला परीक्षार्थियों को स्कूल में प्रवेश

पंचायत समिति के जाजोद ग्राम एंव बावड़ी की राउमावि की बोर्ड परीक्षाएं फिर से

जाजोद(अरविन्द कुमार) सीकर जिले के खंडेला पंचायत समिति के जाजोद ग्राम एंव बावड़ी की राउमावि की बोर्ड परीक्षाएं फिर से शुरू हुई। कोरोना वैश्विक महामारी को फैलने से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते 10वीं एंव 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। जो सोमवार को फिर से 12वीं की कला संकाय की भूगोल की परीक्षा से शुरू हुई। परीक्षा से पूर्व परीक्षा हॉल, फर्नीचर को सैनिटाइजर किया गया। प्रधानाचार्य रामवतार शर्मा ने बताया की बोर्ड परीक्षायें राज्य सरकार के आदेशानुसार से प्रारम्भ हुई। विधालय के सेंटर पर स्टूडेंट्स के हाथो को सेनेटराईज करवा गया। और मास्क लगाने के बाद सेंटर में प्रवेश दिया गया, एंव सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को ये भी निर्देशित किया गया हे ,की सवा तीन घंटे तक मास्क का उपयोग करें, यथा संभव आपस में पेन पेंसिल किसी भी परिस्थति में ना बदली जाए, आवश्यकता पढ़ने पर केन्द्राधिक्षक को सूचना देने पर नए पेन पेन्सिल उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सीएचसी प्रभारी डॉ देवेन्द्र लाटा ने बताया की परीक्षा से पहले कोविड-19 महामारी से बचाव व सुरक्षा के तहत गाइडलाइन का पालन किया गया। परीक्षा से पूर्व 96 विद्यार्थियों की परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते समय साढ़े 7 बजे से नर्सिंग इंचार्ज शशिकांत शर्मा द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। वहीं बावड़ी की राउमावि में 109 में विधार्थीयो की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। नर्सिंग इंचार्ज शशिकांत शर्मा ने बताया की सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र पर थर्मल स्क्रीनिंग करनें के बाद परीक्षा कक्ष में बैठने की इजाजत दी गयी।

Related Articles

Back to top button