खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

सर्वश्रेष्ठ कभी टूटते नहीं हमेशा बने रहते हैं – आईजी गुप्ता

जेजेटी ताईकमांडो महिला वर्ग की चैंपियनशिप शुरू

झुंझुनू, जिले के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पांचवें दिन महिला वर्ग की चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार गुप्ता आईपीएस पूर्व आईजी ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि हमारा अचीवमेंट कभी अंतिम नहीं होना चाहिए हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आज की असफलता एक दिन सफलता में जरूर बदलेगी सर्वश्रेष्ठ कभी टूटते नहीं हमेशा बने रहते हैं गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विशिष्ट अतिथि दीपक निवास हुड्डा इंडियन कबड्डी टीम के कप्तान ने इस अवसर पर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में युवाओं का भविष्य बहुत ही उज्जवल है पहले वाली बात नहीं है खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब बल्कि अब खेलोगे कूदोगे तो बन जाओगे नवाब वाली स्थिति पैदा हो गई है इस अवसर पर खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए हरियाणा के गायक डीसी मंडाना रामकेश जीवनपुरिया तथा एम के मकराना द्वारा शानदार मार्मिक गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। राजस्थानी कलाकार नरु मारवाड़ी द्वारा भी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में ओलंपिक विजेता जेटीटी की छात्रा अंतिम पंघाल का नगद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

निदेशक डॉ.अरुण कुमार , ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद ,डॉ मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन द्वारा सभी को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी गई प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया की जेटीटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हमेशा जारी रहेगी ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अब निराश होने की जरूरत नहीं है चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला ने ताइक्वांडो खिलाड़ीयो को बधाइयां दी है रजिस्ट्रार अजीत कस्वां ने धन्यवाद स्थापित किया कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडे डॉ.तनुश्री ने किया इस अवसर पर प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता डायरेक्टर एस्टेट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला डॉ.अमन गुप्ता डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सतीश ढुल ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद ,डॉ मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन राम दर्शन फोगाट डॉ सुरेंद्र कुमार , डॉ महेश सिंह राजपूत ,कपिल जानू डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ राहुल बुडानिया ,डॉ नीतू सिंह ,डॉ नाजिया हुसैन, डॉ.अनंता शांडिल्य एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

इस प्रकार रहे विजेताओं के परिणाम
साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो महिला वर्ग के टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट का समापन भी हुआ। इस दौरान पुरुष वर्ग में विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर और भारतीय विद्यापीठ, पुणे चार-चार अंकों के साथ काबिज हुए। द्वितीय स्थान पर कवियत्री बिना बाई चौधरी नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी, जलगांव ने 11 अंकों के साथ अपना स्थान पक्का किया। साउथ वेस्ट जोन एंट्री यूनिवर्सिटी की चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रथम स्थान पर रहने वाली श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुन्झनू ने 46 अंकों के साथ अपने दमखम का जौहर दिखाए। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र गुप्ता जी रिटायर्ड आईजी ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।

Related Articles

Back to top button