चिकित्साताजा खबरराजनीतिसीकर

खबर का हुआ बड़ा असर : गाड़ी में महिला का प्रसव कराने का मामला

विधायक वीरेंद्र सिंह ने लिया मामले पर संज्ञान, शेखावाटी लाइव ने प्रमुखता से चलाई थी खबर

दांतारामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सकों की बैठक ली

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ में अस्पताल के बाहर गाड़ी में महिला का प्रसव कराने के मामले पर दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने संज्ञान लिया। विधायक वीरेंद्र सिंह अचानक दांतारामगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। दांतारामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सकों की बैठक ली। गाड़ी में प्रसव की घटना को लेकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सकों को फटकार लगाई और साथ ही भविष्य में दोबारा शिकायत नहीं मिलने की हिदायत भी दी। उन्होंने घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार व पूर्व बीसीएमएचओ डॉ. सुनील धायल भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रहे। विधायक ने अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भी बीसीएमएचओ को निर्देश दिए। बीसीएमओ ने कहा कि सुबह 8 से रात्रि 8 तक अस्पताल में एक नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। दोपहर 2 बजे बाद एक चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी अस्पताल परिसर में रहेगा। दोपहर‌ 2 बजे बाद ड्यूटी वाले चिकित्सक के मोबाइल नंबर अस्पताल के बाहर दीवार पर लिखे जाएंगे। जिससे इमरजेंसी कॉल आने पर चिकित्सक मरीज का उपचार करेगा। विधायक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि दांतारामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रसूता को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी को लेकर दांतारामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सकों की बैठक ली और अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बीसीएमओ को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button