झुंझुनूताजा खबर

“नहर की सुनवाई करनी होगी अब अर्ज नहीं चेतावनी है”

चिड़ावा, चिड़ावा -सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना आमजनता द्वारा संचालित प्रगतिशील किसान प्रभुराम सैनी की अध्यक्षता में आज 344 वें दिन भी जारी रहा। आज धरने पर पर स्पेशल भाग लेने पहुंचे औजटू से नौजवान संदीप सिंह शेखावत औजटू व मुकेश कुमार कुमावत किढवाना ने संघर्षरत किसानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जब हम सर्दी के दिनों में भी पानी से परेशान व उलझन में हैं तो गर्मियों में हालात काबू कैसे होंगे। सरकार ने हमारी सुनवाई नहीं करके इस क्षेत्र को, राजस्थान को व अपने आप को बचा नहीं लिया है बल्कि इस ढील व लापरवाही से संघर्षरत किसानों व आमजन के कण्ठ सूख चूके हैं और प्यासे क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर सरकार का सामना करना होगा। ऐसे में, भीड़,जलसा, धरना, प्रदर्शन,रैली, तोड़फोड़, चक्काजाम,लाठी,भाठा, जंग, महासंग्राम, महामुकाबला सरकार से तय हो चूका है यदि सरकार बचना चाहती है बहुत बड़े इस बखेड़े से तो नहर का काम धरातल पर शुरू कर देना होगा और संघर्षरत किसानों को टेबल पर बुलाकर बात करनी होगी । लेकिन किसानों के साथ इस बार छलावा नहीं हो सकता क्योंकि अब काम के अलावा विश्वास करेंगे ही नहीं। बारह महीने से संघर्षरत किसानों ने पांच साल का टारगेट तो सीधे सीधे लेकर बैठे हैं । अतः नहर लाऐं सिर्फ यहि समाधान है। अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री,उपसचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, महिला अध्यक्षा सुनिता साईं पंवार, सतपाल चाहर, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष बजरंग लाल, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, सुबेदार सुरेश यादव, संदीप शेखावत, प्रदीप यादव, मुकेश कुमार कुमावत, विजय शर्मा, मनोज कुमार, दरिया सिंह, सुबेसिंह फोगाट, अमरसिंह, मुकेश फोगाट, राजवीर योगी, घनश्याम यादव, माडूराम यादव,राजवीर चाहर, जलेसिंह डांगी, रामकुमार सैनी, मनीषा , बनवारीलाल, कर्मवीर चाहर, मनोहर लाल सैनी, नौजवान सभा के सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, मनोज, महेंद्र, सुनिल मेघवाल,नन्दू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button