सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सर्किट हाउस सीकर में आम लोगो की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस सीकर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से घर-घर तक राहत पहुंचाने का काम कर रही। मुख्यमंत्री गहलोत ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने जलकल्याण की बहुत बेहतरीन योजनाएं लागू की है इसलिए जो भी व्यक्ति इन योजनाओं की पात्रता रखता है उसे इन योजनाओं का लाभ जरूर लेना चाहिए। इस दौरान विधायक लक्ष्मणगढ़ गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक सीकर राजेंद्र पारीक, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीसूका सुनीता गठाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, पूर्ण कंवर, विशाल जांगिड़, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।