ग्रोथ नहीं होने तथा सांस की तकलीफ से बच्चा था ग्रसित
डॉ राजेंद्र धायल व सीताराम कांवलिया ने किया था उपचार
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] प्रसव के बाद एक बच्चे का वजन बहुत कम होने, सांस में दिक्कत एवं आंत में इंफेक्शन होने के कारण एक माह तक राजकीय अस्पताल में उपचार चला। उपचार के बाद जब बच्चे ने ग्रोथ की, तो रविवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसान तहसील के गांव रतनादेसर निवासी अनिता ने 22 जनवरी को बीकानेर में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के पश्चात बच्चे का वजन एक किलो से कम था तथा सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और आंत में इंफेक्शन भी हो गया था। 27 दिनों तक पीबीएम अस्पताल में उपचार चलने के बाद परिजन बच्चे को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर आ गए, जहां पर शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र धायल व स्त्रीरोग विशेषज्ञ सीताराम कांवलिया ने बच्चे का उपचार शुरू किया। एक माह के उपचार के बाद बच्चे का वजन डेढ़ किलो हो गया। रविवार को बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। उपचार के दौरान अस्पताल कर्मी सुनीता आलड़िया, बबीता मीणा, सुनीता मील, कृष्णारानी तंवर, प्रमोद सिहाग, मंजू, ज्योति बाटड़, सुमन गुर्जर ने शिशु की देखभाल की थी, जिस पर बच्चे के पिता मनोज स्वामी ने उनका आभार प्रकट किया।