घांघू के
चूरू, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, घांघू के कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने मंगलवार को जयपुर के ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं वैज्ञानिक स्थलों का भ्रमण कर इनके बारे में अपनी जानकारी को बढ़ाया और मनोरंजन का आनन्द लिया । प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा का एक आयाम पर्यटन शिक्षा भी होता है। शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को आमेर दुर्ग, जलमहल, हवामहल, जंतर मंतर, बिरला प्लेनेटेरियम, बिरला मंदिर एवं मोती डूंगरी गणेश मंदिर सहित कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया गया। छात्रा प्रतिक्षा प्रजापत सहित अन्य विद्यार्थियो ने बताया कि इस भ्रमण से हमें बहुत कुछ नया देखने और सीखने को मिला है। विद्यार्थियों ने बताया कि भ्रमण की खुशी से हम अभीभूत हैं। विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य सहित विद्यालय स्टाफ से सरोज, मनीष भार्गव, देवेंद्र राहड़, राकेश कुमार, शक्ति सिंह, सुभाष धानिया, महेश कुमार एवं सुभाष कुमार उपस्थित रहे।