रोज़ सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाल कर रहे लोगों को आमंत्रित
झुंझुनू, जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे झुंझुनू के युवाओं पर राम भक्ति का रंग चढ़ता जा रहा है । सेठ मोतीलाल स्टेडियम में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले आनंद उत्सव की तैयारी के बीच युवाओं ने लोगों को जागृत करने और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए प्रभात फेरी निकलना शुरू कर दिया है । कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमलचंद सैनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से रोज सुबह कड़कड़ाती ठंड के बीच 40 से 50 युवा सुबह 6:00 बजे गणेश मंदिर प्रांगण में इकट्ठा होते हैं और फिर भगवान श्री राम के भजन करते हुए शहर के गली-मोहल्लों में घूमते हुए लोगों को 22 जनवरी के दिन सेठ मोतीलाल स्टेडियम में पधारने का निमंत्रण देते हैं और साथ ही अपने-अपने घरों में उस दिन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं । जो युवा पहले 8:00 बजे तक उठा करते थे उन पर राम भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा है कि वह 5:00 बजे उठकर 6:00 बजे तक प्रभात फेरी के लिए तैयार हो जाते हैं ।
इसी क्रम में आज फौज का मोहल्ला में प्रभात फेरी के पहुंचने पर भाजपा नेत्री सुधा पंवार और राष्ट्रीय सैनी महासभा विधान सभा अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी सहित महिलाओं और बच्चों के द्वारा राम टोली का पुष्प वर्षा करके और माला पहना कर स्वागत किया गया । प्रभात फेरी में जितेंद्र सैनी, लक्की सैनी ,अशोक सैनी, राजेश सैनी,पंकज सैनी, मुकेश सैनी, नंदू राजस्थानी,सूर्यनारायण सैनी, जितेंद्र सैनी,राजेश सैनी,पिंटू गौड़,त्रिलोक चंद सैनी,अंकित सैनी,राहुल सैनी,संजय सैनी,प्रदीप सैनी(छोटू),अशोक हलकारा,अनिल सैनी,मुकेश सैनी,रवि सैनी,विकास तुलस्यान मक्खन सैनी ,आदि रामभक्त शामिल रहते हैं ।