राजकीय विद्यालयों को नववर्ष का उपहार
सुजानगढ़ ,राजकीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिये जसवंतगढ़ के सुप्रीम फाउंडेशन द्वारा स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने वाले योग्यताधारी शिक्षक उपलब्ध करवाये जायेंगे ।
फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी सेठ बजरंगलाल तापड़िया और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार व्यास ने नववर्ष के प्रथम दिवस शनिवार को इस पुनीत उद्देश्य के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये । इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी महावीर प्रसाद तापड़िया ने फाउंडेशन द्वारा लाडनूं ब्लॉक में विगत पांच – छह वर्षों से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुये बताया कि हमारा उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को समुचित शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध करवाकर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है । जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चूरू निसार अहमद खान ने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रेरणादायी व अनुकरणीय बताते हुये कहा कि इससे जहां सुजानगढ़ ब्लॉक की शिक्षण व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा वहीं सम्पूर्ण जिले के दानदाता भामाशाहों को इस रूप में सेवा करने के लिये नई दिशा मिलेगी । सी बी ई ओ सुजानगढ़ कुलदीप व्यास ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आगामी सत्र से पांच वर्षों तक सुजानगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों में रिक्त पदों पर आवश्यकतानुसार शिक्षक उपलब्ध करवाये जायेंगे तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है वहां कम्प्यूटर्स , जेनरेटर आदि व्यवस्थाओं से सुसज्जित मोबाइल वेन द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जायेगी । वर्तमान में ब्लॉक के आठ विद्यालयों में फाउंडेशन द्वारा नियुक्त शिक्षकों द्वारा सराहनीय सेवा की जा रही है । जसवंतगढ में इस अनुबन्ध पर हस्ताक्षर करते समय फाउंडेशन के कमलकिशोर डागा , प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत , आर पी कैलाशचंद्र चीनिया , प्रधानाध्यापक रणजीत कुमार भींचर , रामावतार शर्मा , नानूराम मेघवाल आदि उपस्थित थे । हस्ताक्षरित एम ओ यू की प्रति फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी बजरंगलाल तापड़िया व महावीर प्रसाद तापड़िया ने जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान को भेंट कर विद्यार्थी हितार्थ विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग मिलने का विश्वास व्यक्त किया ।