ताजा खबरसीकर

मतगणना स्थल की ड्रोन केमरे द्वारा होगी निगरानी, विजय जुलुस पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबन्ध

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली मतगणना तैयारियों की समीक्षा बैठक

सीकर, विधानसभा आमचुनाव 2023 की मतगणना तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना करते हुए मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण कर लेवे। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बेरिकेटिंग एवं सीसीटीवी कैमरे, रोशनी आदि की व्यवस्थाएं गुणवत्ता के साथ पूरी करें। उन्होंने मतगणना स्थल पर प्रवेश के समय मुख्य द्वार से लेकर मतगणना कक्ष तक आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय ही अधिकृत प्रवेश पत्र धारकों को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा, प्रतिबंधित सामग्री को ले जाना पूरी तरह निषेध रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर रूम, डीईओ रूम, एनआईसी, सांख्यिकी रूम सहित मीडिया कक्ष में की जाने वाली व्यवस्थाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय परिसर में इलैक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाईल, लैपटॉप आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया के लिए मीडिया सेंटर में मतगणना की चरणवार जानकारी एनकोर पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने डाक मतपत्र को समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचाने तथा अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करने के निर्देश दिये। बैठक में मतगणना कक्षों में होने वाली ईवीएम काउंटिंग, ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग, पोस्टल बैलेट काउंटिंग तथा स्ट्रोंग रूम से सम्बंधित तैयारियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना स्थल पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में रहेगा और सम्पूर्ण मतगणना स्थल की ड्रोन केमरे द्वारा निगरानी की जायेगी। मुख्य द्वार पर ही सभी प्रवेश करने वालों के प्रवेश पत्रों की जांच की जायेगी। परिसर के आसपास वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार पर ही मतगणना में नियुक्त कार्मिकों, पुलिस बल में तैनात जवानों सहित अभ्यर्थियों के ऐजेंटों की पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर इलैक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाईल, बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा एवं ज्वलनशील पदार्थों को ले जाना पूरी तरह निषेध रहेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देशमुख ने कहा कि मतगणना दिवस के दिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी तथा परिस्थिति अनुसार डिटेन किया जायेगा, साथ ही विजय जुलुस पर पूर्णतया पाबन्दी रहेगी।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, प्रभारी अधिकारी मीडिया एवं आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ एवं राजस्व अपीलीय अधिकारी रामरतन सोंकरियां, अति. जिला कलक्टर शहर मनमोहन मीणा, सभी सम्बंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सोमेन्द्र पूनियां सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button