सर्व सिद्धि विनायक की विशाल शोभायात्रा कल
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] यहां सर्व सिद्धि विनायक मंदिर में शुक्रवार को भगवान गणपति के दरबार को छप्पन भोग की झांकी से सजाया गया। सर्व सिद्धि विनायक मंदिर में चल रहे 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतिम शनिवार को भगवान गणपति की नगर के मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए गणेश जन्मोत्सव समारोह समिति के व्यवस्थापक प्रमोद कुमार मंगलूणावाले ने बताया कि शनिवार को प्रातः भगवान गणेश जी महाराज का दुग्धाभिषेक, दूर्वा, पंचामृत व 1008 लड्डुओं से अभिषेक किया जाएगा तथा दोपहर में गणपति का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जबकि शाम 4.30 बजे विशाल शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकालेगी। शोभायात्रा में महिला कलशयात्रा, भजन मंडली, अंग्रेजी धुन का बैंड, सजे हुए ऊंट घोड़े, विभिन्न संस्थाओं की झांकियां व भव्य रथ में विराजमान गणेश जी महाराज नगर भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्यारह दिवसीय गणेश जन्मोत्सव 28 अगस्त से शुरू हुआ तथा प्रतिदिन भगवान गणपति की विशेष व आकर्षक झांकी सजाई गई व रात्रि में भजन कीर्तन स्थानीय कलाकारों व श्रद्धालु भक्तों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई ।उन्होंने बताया कि महोत्सव के प्रथम दो दिन भगवान गणपति की आर्टिफिशियल फूलों की झांकी सजाई गई जबकि तीसरे व चौथे दिन मेवों की झांकी सजाई गई । इसी तरह पांचवें व छटे दिन फूलों की झांकी सजाई गई जबकि गुरुवार को फलों की झांकी सजाई गई। जबकि शुक्रवार को भगवान गणपति का दरबार छप्पन भोग की झांकी से सजाया गया तथा रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए ।