शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान आई.टी.आई, बगड़ में
बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान आई.टी.आई, बगड़ में जारी पाँच दिवसीय व्यावसायिक कौशल एवम् दक्षता (जागरूकता) प्रदर्शिनी के अन्तिम दिन झुन्झुनू जिले व बगड़ कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिसमें गया। राजेन्द्र भाम्बू, महामण्डलेश्वर दादूद्वारा, बगड़ अर्जुनदास बगड़ अर्जुनदास जी महाराज, समाज सेवी, शीशराम जाखड़, शीशराम जाखड़, सहायक निदेशक, कृषि विभाग, झुन्झुनू, गोविन्द सिंह राठौड़, चैयरमैन, नगर पालिका, बगड़, राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा एवं नरेश शर्मा, जिला महामंत्री, भाजपा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों की कार्य कुशलता एवं नवीनतम मशीनरी व टूल्स के माध्यम से संस्थान द्वारा दिये जा रहे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की सराहना की ।
इससे साथ ही पीरामल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बगड़, बगड़, सेठ जौहरीमल जुगल किशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माखर, श्री रिछपालराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कासिमपुरा, चावो वीरों महाविद्यायलय, बगड़, लाम्बा पब्लिक स्कूल सी.सै. स्कूल, स्कूल, लाम्बा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशोरपुरा के छात्र/ छात्राओं व शिक्षकों सहित 311 आगुन्तकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्थान में संचालित पाँच दिवसीय कौशल दक्षता प्रदर्शनी में 25 शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं आगुन्तको सहित कुल 1785 अवलोनकर्ताओं ने प्रदर्शिन अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी की प्रशंसा की ।