मानसून मानो विदाई की ओर
उदयपुवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र से मानसून मानो विदाई की ओर है, किसान अब अपनी खेती समेटने में व्यस्त है। प्रवासी मजदूर काम पर लौटने लगे है पर इस बीच ही बदलते इस मौसम में तेज धूप का सामना हरेक को करना पड़ रहा है। इसे उमस कहे या तेज धूप का तांडव जो हमे चुभन दे रहा है साथ ही स्किन समंधी परेशानियां भी बढ़ रही है। डॉ राजेंद्र कुमावत ने बताया कि इन दिनों में लोग दाद, खाज, खुजली व सोरियासिस जैसी त्वचा सम्बन्धी बीमारियों से परेशान है और तेज धूप चुभन और पसीने खुजली को बढ़ाते है। दोयम दुविधा के चलते वर्षा की फुहार इस बढ़ते तापमान को कम करेगी या नहीं यह कहना तो मुश्किल है पर कयास तो यह भी लगाए जाते हैं कि जब भी तेज धूप पड़ती है तो वर्षा देर सवेर अा ही जाती है। देखना यह है कि इस बदलते बेरुखी मौसम में इन्द्र देव की मेहरवानी होती है या फिर सूर्य की प्रचंड धूप हमे सहनी पड़ेगी। प्रकृति विरुद्ध यह मसला सेहत से भी जुड़ा है लिहाजा हमे जरूर इस पर सतर्क रहने की जरूरत है और बढ़ते तापमान से बचने की भी।