सीकर, सीकर के सबलपुरा पावर हाउस के पास स्थित कच्ची बस्ती में रविवार को बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण हुआ जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। ठंड से बचाव के लिए सुनीता रेवाड़ शिक्षिका के नेतृत्व में उज्जवल पाठशाला कच्ची बस्ती में स्वेटर वितरण किया गया।संतोष देवी महावीर प्रसाद विजय कुमार विकास कुमार ठोलिया के सहयोग से 5 साल तक के बच्चों की 250 स्वेटर का वितरण किया गया स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे प्रफुल्लित दिखे साथ ही बच्चों को स्वेटर वितरण करने से बच्चों को ठंड से निजात मिलेगी उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर प्रदीप चाहर प्रियंक जैन सुरेश चौधरी रोशनी एवं कच्ची बस्ती के निवासी उपस्थित थे जरूरतमंद बच्चों की मदद करना अति पुण्य का काम है । साथ ही बस डिपो कच्ची बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र, योजना नगर कच्ची बस्ती सालासर बस स्टैण्ड नेहरू पार्क कच्ची बस्ती आदि में भी स्वेटर वितरण की गई।