सीकर, फतेहपुर पंचायत समिति की हुडेरा पंचायत के गांव बारी की सुमन देवी के परिवार के लिए अगस्त 2022 दु:ख लेकर आया जब विदेश में इनके पति राकेश कुमार जाखड़ की अकस्मात हद्याघात के कारण मृत्यु हो गयी और सास—ससुर पहले से ही पक्षाघात के कारण सेवा के ही हकदार थे। परिवार में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं बचा और दो छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी अब सुमन देवी पर आ पड़ी। प्री—कैम्प सर्वे के दौरान सुमन देवी की इस स्थिति का पता चला तो प्री—कैम्प के दौरान ही सुमन देवी की एकल नारी पेंशन का आवेदन करवाकर विकास अधिकारी सुनील कुमार ढाका द्वारा स्वीकृति जारी की गयी। कैम्प के दौरान उपखण्ड अधिकारी रामगढ़—शेखावाटी विकास प्रजापत के निेर्देशन में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रूपाराम, छात्रावास अधीक्षक पवन कुमार व राजीव गांधी युवा मित्र साकिब नसवाण व रितेश चौधरी उनके घर गये और पालनहार योजना में आवेदन करवाया तथा स्वीकृति जारी की। बीसीएमएचओ दिलीप कुलहरी ने सुमन देवी के सास—ससुर को कैम्प में मंगवाकर हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा मेडिकल प्रमाण—पत्र जारी करवाया।
महंगाई राहत कैम्प में मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में 100 युनिट प्रतिमाह तक क घरेलू उपभोग पर नि:शुल्क बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में न्यूनतम 100 रूपये प्रतिमाह पेंशन साथ ही पेंशन राशि में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृदि , मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में परिवार को एक दुधारू पेंशन की काल मृत्यु पर प्रति पशु 40000रूपये का बीमा कवर के मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड जारी किये गये। इस प्रकार प्रशासन ने सुमन देवी के घर जाकर उसके दु:खों में सांत्वना दी और सरकारी योजनाओं से जोड़कर परिवार को सम्बल प्रदान किया।