नीमकाथाना का पहला गणतंत्र दिवस : तैयारियों का किया गया अंतिम रिहर्सल, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम का एसपी-कलेक्टर ने लिया जायजा
नीमकाथाना, गणतंत्र दिवस को लेकर अंतिम तैयारियां पूरी हो गई। नवगठित जिला नीमकाथाना का पहला मुख्य समारोह नेहरू पार्क में आयोजित किया जाएगा । समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगीं। गुरुवार को आयोजन को लेकर अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। इसमें मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कराया गया। इसमें जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप की जाए ।
यह रहेगा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम::
गणतंत्र दिवस पर सवेरे 8.40 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करने के बाद नेहरू पार्क नीमकाथाना में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्चपास्ट एवं बैंड वादन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल का सन्देश पठन किया जाएगा। इसके बाद शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे। मुख्य अतिथि जिले में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी करेंगे। इससे पूर्व जिला कलेक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जाएगा ।
फ्यूचर का नीमकाथाना थीम पर निकाली जाएंगी झांकियां ::
इस बार गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में निकाली जाने वाली झाकियां फ्यूचर ऑफ नीमकाथाना भविष्य थीम पर आधारित होंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में चिकित्सा विभाग की ओर से समेकित स्वास्थ्य सेवाओं, जिला परिषद की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर परिषद की ओर से अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की झांकी, पर्यटन और वन विभाग की ओर से पर्यटन से संबंधित विभागीय योजनाओं की झांकियां, कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से हाईटेक कृषि पर, शिक्षा विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता और स्वीप कार्यक्रम की झांकी, उद्योग विभाग की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की झांकी, जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से विभागीय योजना की झांकी निकल जाएगी।