अमृत महोत्सव के तहत
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत दांता के युवाओं ने गांव की सबसे ऊंची जगह दांता किला पर तिरंगा फहराया। जानकारी अनुसार दांता के युवाओं ने नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत व चिरंजीलाल ठेकेदार की अगुवाई में दांता के पहाड़ पर बने किले पर तिरंगा फहराया है। उनका कहना है कि दांता किला इलाके की सबसे ऊंची जगह है और वहां पर बड़ा तिरंगा फहराने के पीछे कारण यह है कि तिरंगा दूर-दूर तक दिखाई देगा और इससे आम जनता को प्रेरणा मिलेगी और हर व्यक्ति अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित होगें। बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि देश आजाद होने के बाद इस किले पर एक दो बार तिरंगा फहराया गया था और कई वर्षों बाद आज तिरंगा फहराया गया है। लोगों का कहना है की पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि तिरंगा फहराने की आम जनता को पूरी आजादी मिली है। इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत, चिरंजीलाल ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि अमित काला, पार्षद हेमंत कुमावत, जुगल किशोर शर्मा, नरेश पारीक आदि लोग उपस्थित रहे।