मेले में दौड व कुश्ती दंगल का किया आयोजन
खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा) हनुमान जन्मोत्सव पर संजयनगर की ग्राम पंचायत की ढ़ाणी मीनावाली में घाटीवाले श्री हनुमान जी के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर भगवान शहनुमान को स्नान करवा कर विधिवतरूप से सिन्दूर का चोला चढ़ाया गया और उसके पश्चात भोग आरती के साथ भोग लगा साधु-संतों से भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। जन्मोत्सव समारोह में समाज सेवी मनोज कुमार घुमरिया मुख्य अतिथि थे एवं अध्यक्षता सरपंच केवलराम गुर्जर ने की और सुरेन्द्र फौजी, कैप्टन सुमेरसिंह, सुनील चैधरी, कैप्टन मातादीन मीणा विशिष्ट अतिथि थे। भण्डारे में देर रात तक श्रद्धालु प्रसाद ले रहे थे। मंदिर में बाहर से आये हुए भजन पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। मेले में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कयिा गया और कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मेला कमेटी के पदाधिकारियों को भामाशाह मनोज घुमरिया ने मंदिर में सहयोग राशी भेंट की। मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भामाशाह मनोज घुमरिया का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर नेतराम सैनी, शीशराम मीणा, झाबरमल शर्मा, श्रवणसिंह, सोनूसिंह,, जितेन्द्रसिंह, देशराज, रामजीलाल सैनी, प्रेमसिंह सहित अनेक लोग शामिल थे। मेले में खिलौनों एवं चाट की लगी दुकाने और बच्चों ने झूलों पर झूलने का आनंद लिया।