सत्र 2022-23 के लिए
सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय( मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसवी, बौद्ध व जैन वर्ग) के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढ़ग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों से वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक 2022 कर दी गई है। इस योजना में पात्र विद्यार्थियों की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए एवं माता-पिता राज्य सरकार के कर्मचारी होने पर पे-मैट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो तो ऎसे छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने के लिए आवेदन एसएसओ पोर्टल एसजेएमएस, एसएमएस एप पर ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ हो चुके है। योजना एवं पात्रता की विस्तृत जानाकरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।