बोले- आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ की बड़ी तिरपाल मंडी के वार्ड नम्बर 10 में हाल बेहाल है। यहां बनी कुछ गलियों में नालियों का लेवल सही नहीं है, तो वहीं मुख्य रोड़ का बड़ा नाला नहीं बनने से पूरे एरिया में पानी भर जाता है।वार्डवासी दीन मोहम्मद खींची ने नगर परिषद सभापति समेत कर्मचारियों पर विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने मोहल्ले वासियों के साथ कई बार आयुक्त और सभापति को समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन अभी भी समस्याएं जस की तस है। सिर्फ झूठे आश्वासन देकर नगरपरिषद प्रशासन पल्ला झाड़ लेते हैं। पानी की निकासी के लिए बड़े नाले का निर्माण होना था, वह भी नहीं बनाया गया है।बता दें कि इन समस्याओं के समाधान को लेकर पार्षद प्रतिनिधि खींची ने एक साल पहले नगर परिषद के सामने धरने पर बैठकर वार्ड की समस्याओं की ओर ध्यान खींचा था। लेकिन खींची का कहना है कि नगर परिषद ने मेरे वार्ड में कोई काम नहीं करवाया। खींची ने कहा कि अगर अब भी हमारे वार्ड की सुध नहीं ली गई तो पार्षद इस्तीफा दे देंगे।