श्री युवक सभा आदर्श विद्या मन्दिर में
मण्डावा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका जीवन हमें सकारात्मक रहने और कर्म करते रहने की सीख देता है। श्रीकृष्ण ने जिस तरह महाभारत के युद्ध में सत्य का साथ दिया, उसी तरह हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदैव सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए। वे गत शुक्रवार रात को मण्डावा स्थित श्री युवक सभा आदर्श विद्या मन्दिर में आयोजित श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्वालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला से लेकर समस्त जीवनकाल की अनेक लीलाएं हमें सिख देती है। उन्होंने हमेशा सत्य का साथ दिया , चाहे हालात जैसे भी रहे हो। ऐसे में हमें सदैव अपने जीवनकाल में सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य की हमेशा जीत हाती है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो पर प्रस्तुतियां दी विभिन्न संजीवनी झांकियों के साथ बच्चों ने कान्हा, राधा व अन्य देवी-देवताओं स्वरूप वेशभुषण व मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा सीकर जिला प्रभारी दिनेश धाभाई, भाजपा मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, सुनील सैनी, मास्टर रिधकरण सैन, राधेश्याम सैनी, जितेन्द्र सुरोलिया, नारायण कुमावत, सत्यनारायण शर्मा, पार्षद संदीप-सजय परिहार, कैलाश शर्मा, मोती सिंह, बबलू शर्मा, अंकित शर्मा, हितेश प्रजापति, बाबूलाल यादव व बाबूलाल सैनी सहित अनेक गण मान्य लोग मौजूद थे ।