ताजा खबरसीकर

महिला परिचालक की सवेदनशीलता से बची परीक्षार्थी की जान

दौसा जिले में जा रहा था परीक्षा देने

सीकर, सीकर डिपो की वाहन संख्या 4504 जयपुर से सीकर जाते समय दौसा जिले के एक पुलिस की परीक्षा देने जा रहे राकेश सैनी मो नंबर 9694471026 की पलसाना के पास भयंकर गर्मी के कारण पेट में अचानक दर्द होने से यात्री बस में बेहोश हो गया। जिसमे बस की महिला परिचालक बाली देवी की नजर यात्री पड़ जाने से उसको संभाला सीट पर सुलाकर पानी पिलाया और तुरंत अपने ड्राइवर मुकेश कुमार को तुरंत बस को पलसाना हॉस्पिटल में लेजाकर एडमिट कराया और एक घंटे तक उस यात्री की दवाई एवं ड्रिप चालू कराके ही वाहन को सीकर के लिए प्रस्थान किया। यात्री की जान भी बच गई और सुनने में आया है की विद्यार्थी समय पर सही होकर परीक्षा में भी प्रवेश हो गया।

Related Articles

Back to top button