झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

शहर की मुख्य सड़क हुई गंदे पानी की झील में तब्दील

झुंझुनू के पंचदेव मंदिर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर फैला गंदा पानी

गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला कचरे से हुआ अवरुद्ध

पिछले दो-तीन दिन से बुरे हैं हालात

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर गंदे पानी का भराव लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले दो-तीन दिन से शहर में प्रवेश की यह मुख्य सड़क गंदे पानी की झील में तब्दील हो चुकी है। झुंझुनू शहर के पंचदेव मंदिर के बगल से गुजरने वाले एवं जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने से गुजरने वाली शहर की यह मुख्य सड़क गंदे पानी के भराव के कारण लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग के बगल से गंदे पानी के निकासी का नाला गुजरता है जिसकी लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण से वह कचरे से अवरुद्ध हो चुका है। जिसके चलते गंदा पानी इस मुख्य सड़क मार्ग पर लगभग 500 मीटर की दूरी तक एक गंदे पानी की झील में तब्दील हो चुका है। वही झुंझुनू नगर परिषद पिछले दो-तीन दिनों से इससे अनजान बनी हुई है। यह तो झुंझुनू शहर के मुख्य सड़क मार्ग के हालात हैं जहां से शहर में प्रवेश किया जाता है। इसके अलावा शहर के कई अनेक वार्ड ऐसे भी हैं जहां गंदे पानी के भराव और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण से नरक जैसे हालात बने हुए हैं। जब शहर की मुख्य व्यस्त सड़क के यह हालात हैं तो शहर के अंदरूनी वार्डो की गलियों में क्या हालत होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। राजकीय कार्यालयों के बिल्कुल आगे और शहर के एक बड़े धार्मिक स्थल के नजदीक इस प्रकार के बुरे हालात होना झुंझुनू नगर परिषद की कर्मण्यता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह गंदे पानी की बड़ी समस्या है जब संबंधित अधिकारियों को दिखाई नहीं देती है तो झुंझुनू नगर परिषद द्वारा बनाए गए दूरदराज के क्षेत्रों में शौचालयों की खैर खबर कौन लेता होगा। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कारण हर जगह स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे समय में जिला मुख्यालय के सड़क मार्ग के यह बदतर हालात प्रशासनिक संवेदनशीलता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से यही हालात बने हुए हैं लेकिन अभी तक इस समस्या के संबंध में प्रशासन ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया है जिसके चलते इधर से गुजर ना भी अब मुश्किल हो चला है। इस बदबूदार गंदे पानी के फैलाव से मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। अब देखने वाली बात है कि संवेदनशील सरकार के इस संजीदा अधिकारी कितनी जल्दी इस समस्या पर संज्ञान लेकर रास्ते को दुरुस्त करवाते हैं।

Related Articles

Back to top button