चुरूताजा खबर

नये साल में नये रूप में दिखेगा कच्चा बस स्टेण्ड, 3 करोड़ की लागत से होगा बस स्टैंड का कायाकल्प


पालिकाध्यक्ष ने की सभी से सहयोग करने की अपील

सरदारशहर, (जगदीश लाटा) नव वर्ष 2022 में नगर पालिका ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्थानीय कच्चा बस स्टैंड के कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है । इसी को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी की अध्यक्षता में कच्चा बस स्टेण्ड के व्यापारी संगठनों, ठेला यूनियन एवं बस ऑपरेटर युनियन के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई। पालिका अध्यक्ष ने नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित कार्यो की जानकारी दी व सुझाव मांगे। पालिकाध्यक्ष चौधरी, पार्षद हंसराज एवं राजेश पारीक ने बताया कि कच्चे बस स्टेण्ड के सौंदर्यीकरण के लिए निर्माण कार्य जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जायेगा। उससे पहले बस स्टेण्ड ठेला संचालको एवं बसो के लिये निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी ताकि रोजगार करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दुकानों, ठेलो एवं बसो के लिए स्थान निर्धारित किया जायेगा। उपाघ्यक्ष अब्दुल रसीद चायल ने बताया कि नगरपालिका द्वारा अशोक स्तम्भ से मजिस्ट्रेट आवास तक सड़क व डीवाईडर निर्माण कार्य कर सौन्दर्यकरण किया जायेगा एवं कच्चा बस स्टेण्ड परिसर को सड़क से उंचा उठाकर सीसी सड़क निर्माण, फुटपाथ निर्माण, लाईटिंग कार्य एवं ठेला संचालको हेतु स्थान निर्धारित कर रैलिंग आदि लगाने का कार्य संभावित है। उक्त निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद कच्चा स्टेण्ड नये रूप में दिखेगा जिसका लाभ क्षैत्र के 210 गांवो से आने वाले प्रत्येक नागरीकों एवं कच्चा बस स्टेण्ड पर व्यापार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। सभी युनियन के पदाधिकारीयो ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद राजेश पारीक, हसंराज सिद्ध, अंजुकुमार भाट, लालबहादूर सेवदा, मुशी तेली, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button