झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने पर प्रधान दिनेश सुंडा का किया सम्मान

डब्लूएचओ की टीम को दिया न्यौता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे नवलगढ़ को : सुंडा

झुंझुनू, पंचायत समिति प्रधान के तौर पर ना केवल ग्रामीण विकास, बल्कि सामाजिक सरोकार में आगे रहकर नवलगढ़ पंचायत समिति को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करवाने वाले प्रधान दिनेश सुंडा का मंगलवार को पंचायत समिति परिसर में सरपंच फोरम, ग्राम विकास अधिकारी संघ, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ समेत अन्य संघों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मान किया गया। संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव के मुख्य आतिथ्य में हुए सम्मान समारोह में एक बार फिर नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 46 ग्राम पंचायतों के सरपंच समेत सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा का स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सामाजिक सरोकार की बात हो या फिर ग्रामीण विकास की बात हो। हर कदम पर सभी सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों का उन्हें बराबर सहयोग मिल रहा है। वे भी ग्रामीण विकास में सभी को साथ लेकर चल रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो दिल्ली में टोबेको फ्री इंडिया सम्मान मिला है। यह हर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी की मेहनत का ही परिणाम है। अब हम नवलगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे। इसके लिए दिल्ली में उन्होंने डब्लूएचओ के प्रतिनिधियों को भी नवलगढ़ आने का न्यौता दिया है। ताकि वो बताएं कि पंचायतों को कोटपा एक्ट के नौ सूचक की पालना करते हुए और अधिक कैसे सामाजिक सरोकार निभाया जाए। आपको बता दें कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 10 लोगों को नरोत्तम सेखसरिया फाउंडेशन की ओर से टोबेको फ्री इंडिया सम्मान से नवाजा गया है। जिसमें पूरे देश से एक मात्र जनप्रतिनिध नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा शामिल है। इस मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास के साथ सामाजिक सरोकार की ओर भी ध्यान दें तो हम समाज में काफी परिवर्तन ला सकते है। साथ ही तंबाकू के बढते प्रचलन को रोकने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर तहसीलदार भीमसेन सैनी, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद व्यास, नवीन राकेश मांजू, सीडीपीओ अनुजा चौधरी, अतिरिक्त सीबीईओ महेंद्र सिंह सैनी, जिला परिषद सदस्य बजरंगलाल जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर, किशनलाल, ओमप्रकाश बुगालिया, सुभाष लांबा, रामनिवास सैनी, बनवारीलाल, मोहनी देवी, सरपंच विजेन्द्र डोटासरा, सरपंच महावीरप्रसाद भांबू, सरपंच करणीराम, सरपंच राजेन्द्र सैनी, सरपंच रघुवीर सिंह, सरपंच ज्ञानप्रकाश, सरपंच प्रतिनिधि मोहरसिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजेश एचरा, सरपंच विद्याधर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि महेश, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार सैनी, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कैरू, सरपंच सुशीला देवी, सरपंच महेंद्र सैनी, सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र कड़वाल, सरपंच राजेन्द्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राहुल, सरपंच देवाराम, सरपंच प्रतिनिधि पूरण सिंह, सरपंच हरफूल पूनियां, सरपंच भंवर सिंह धींवा, सरपंच विजेन्द्र दूत, अतिरिक्त विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार, शीशराम मीणा, प्रशासनिक अधिकारी सांवरमल मीणा, राजेंद्र प्रसाद, बंशीधर कालेर, राजेश कुमार, पूर्णचंद व समस्त पंचायत समिति स्टाफ व समस्त कनिष्ठ सहायक एवम समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित हुए।

एक और सामाजिक सरोकार निभा रही पंचायत समिति
इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने के अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में भी सभी के सहयोग से काम किया है। अब पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम भी चल रही है। अभी तक 46 में से 20 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बना दिया गया है। सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के दम हमें विश्वास है कि 24 मार्च को टीबी दिवस तक हम टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें बनाने में पूरे राजस्थान में नंबर वन होंगे।

Related Articles

Back to top button