विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद
सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद अब शहर में ‘विधायक आवास’ के साइन बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता पड़ गई है। शहर भर में मुख्य मुख्य चौराहों एवं विधायक निवास के रास्ते में पड़ने वाले कयी सार्वजनिक स्थानों पर रास्ता, दिशा इंगित करने के लिए ‘विधायक आवास’ के साइन बोर्ड लगवाये जा रहे हैं। विधायक के कार्यकाल में स्वयं के यहां कम रहने और अपने पुरातन गांव में ज्यादा रहने तथा जयपुर में भी अस्थाई आवास किये जाने से अब तक विधायक आवास पर पहुंचने के लिए किसी मार्गदर्शक बोर्ड की जरूरत ही नहीं पड़ी। दिवंगत शर्मा के लोकप्रिय होने से भी आसपास के क्षेत्रों की भी जनता बिना किसी मार्गदर्शक बोर्ड के सीधे विधायक आवास पहुंचती रही है।
अब विधायक शर्मा के निधन के बाद आसपास से ही नहीं, बल्कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी राजनेता और शुभचिंतक लोग स्थानीय विधायक आवास पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। रोजाना सैकड़ों गाड़ियों में हजारों लोग शर्मा को श्रृद्धांजलि और शर्मा परिवार को सांत्वना देने हेतु सरदारशहर पहुंच रहे हैं। ऐसे में बस स्टैंड से मुख्य बाजार के बाद पश्चिमी बाजार के आगे दाईं तरफ स्थित ताल मैदान के पास अवस्थित विधायक आवास तक पहुंचने के लिए शहर में साइन बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता पड़ी। शहर में मेगा हाइवे से लेकर बस स्टैंड , राजवाला कुआ रोड, पश्चिमी बाजार, मुणती कुई परिसर, ताल मैदान मोड़ आदि जगहों पर अब ‘विधायक आवास’ के बड़े बड़े बोर्ड लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।